अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माहे रमजान के पहले जुमा मुबारक की नमाज

अमरावती/दि.7 – इस समय मुस्लिम समाजबंधुओं का पवित्र रमजान महिना चल रहा है और आज माहे रमजान का पहला जुमा यानी शुक्रवार रहा. वैसे भी मुस्लिम समाजबंधुओं में जुमे की नमाज का विशेष महत्व होता है. जो माहे रमजान में और भी अधिक बढ जाता है. जिसके चलते आज शहर की तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने हेतु मुस्लिम समाजबंधुओं की जबरदस्त भीड उमडी. जिनमें सभी आयुवर्ग के मुस्लिम समाजबंधुओं का समावेश रहा. आज दोपहर जुमे की नमाज हेतु शहर की सभी मस्जिदो में मुस्लिम समाजबंधुओं ने सामूहिक रुप से नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकले कई मुस्लिम समाजबंधुओं ने गरीबों व जरुरतमंदो को सदके के तौर पर खैरात भी बांटी.

Back to top button