अमरावती

जून, जुलाई माह में हुई बारिश फसलों के लिए वरदान

सोयाबीन व तुअर को भारी लाभ

  • किसानों में उत्साह की लहर

अमरावती/दि.5 – संभाग में जून, जुलाई में हुई बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हुई है. इस बारिश का सोयाबीन व तुअर की फसल को फायदा होगा. पिछले साल की तुलना में जहां बारिश अधिक हुई है वहीं दूसरी ओर संभाग के 622 गांवों में पानी घुसने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बाकि स्थानों पर बारिश की स्थिति अच्छी होने ेसे खेतों में फसल लहलहा रही है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.
अमरावती संभाग में अब तक पिछले साल से अधिक बारिश हुई है. जून से 31 जुलाई तक 458.6 मिमी. बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश यवतमाल जिले में हुई है यहां पर 554 मिमी बारिश दर्ज की गई है. साल 2020 में 438.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इस तरह जून से 31 जुलाई तक वाशिम जिले में 533.5 मिमी, अमरावती 426.2 मिमी, अकोला 399.7 मिमी तथा बुलढाणा जिले में 371.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जून माह से 31 जुलाई तक औसत 387.9 मिमी बारिश की अपेक्षा जताई गई थी. किंतु अपेक्षा से अधिक 458.6 मिमी बारिश हुई है. मृग नक्षत्र की शुरुआत के समय पर बेहतरीन बारिश हुई थी किंतु उसके 15-20 दिनों के पश्चात बारिश को अचानक ब्रेक लग गया था जिसकी वजह से जिन किसानों ने बुआई की थी वे सभी किसान चिंतित होकर आसमान की ओर नजरें गडाए हुए थे और उन्हें दुबारा बुआई की चिंता सता रही थी. किंतु वापिस बारिश शुरु हो जाने की वजह से किसानों में अब उत्साह की लहर दिखाई दे रही है.

जुलाई माह के अंत में मूसलाधार बारिश

अचानक बारिश को ब्रेक लग जाने की वजह से किसानों में चिंता की लहर व्याप्त थी. किंतु जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी, नाले एक हो गए. सभी बांध प्रकल्प लबालब हो गए संभाग की 21 तहसीलों के 622 गांवो में अत्याधिक बारिश के चलते 62295 हेक्टयर क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है. इसी दौरान 30 हजार क्षेत्र की खेत जमीन को भी नुकसान पहुंचा है. किंतु अन्य स्थानों पर फसलों की स्थिति काफी अच्छी है और बारिश के चलते फसलों को बडा लाभ हुआ है. खेतों में लहराती फसलों को देखकर किसानों में हर्ष की लहर व्याप्त है.

संभाग में जून, जुलाई माह की बारिश

जिला        अपेक्षित   2021    2020
अतरावती     423.1     426.2    451.8
यवतमाल     420.6     554.1    435.5
बुलढाणा      331.5     371.5    405.9
अकोला        360.1     399.7    337.3
वाशिम        410.0     533.0    527.3
औसत        387.2     458.6     429.8

फसलों की स्थिति बेहतरीन

जिले में अब तक की अच्छी बारिश के चलते फसलों की स्थिति अच्छी है. बाढ से कुछ गांवों में फसलों को क्षति हुई है लेकिन जिले के अन्य स्थानों में फसलें ठीक है किसानों को कृषी विभाग व्दारा दिए गए सुझाव के मुताबिक खेतों में छिडकाव करने का काम करना चाहिए ऐसा आग्रह जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी विजय चव्हाले व्दारा किया गया.

Related Articles

Back to top button