अमरावती

चायना चाकू के साथ जुनेद गिरफ्तार

अमरावती/ दि. 6-राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालनगर चौक के पास एक मॉल के सामने आरोपी के पास चाकू होने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुनेद खान शमशेर खान (23, जमील कॉलोनी) की मोपेड क्रमांक एम.एच. 27/ डी.डी.-0833 की डिक्की की तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस ने चायना चाकू बरामद किया. इस पर पुलिस ने आरोपी जुनेद खान को चाकू के साथ गिरफ्तार करते हुए दफा 4/ 25 आर्मएक्ट, सहधारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button