* धुंदी, अकोला और वणी में बनेंगे
अमरावती/दि.25- महत्मा गांधी के नमक सत्याग्रह पश्चात विदर्भ में किए गए जंगल सत्याग्रह का इतिहास जन-जन को बताने एवं युवा पीढी को प्रेरणा के लिए तीन स्थानों पर सत्याग्रह स्मारक बनाए जा रहे हैं. जिसमें अकोला शहर, वणी तहसील और पुसद के धुंदी ग्राम में स्मारक प्रस्तावित है. इस संबंध में सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की गई. जिसमें पूर्व सांसद डॉ. विकास महात्मे, विधायक वंसत खंडेलवाल, प्रभारी संभाग आयुक्त संजय पवार, अकोला के अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी, उपजिलाधिकारी अनीता भालेराव, तहसीलदार सिद्धेश्वर वरणगांवकर, जंगल सत्याग्रह समिति के सचिव सुनील कीटकरु, संयोजक एड. अविनाश काले, सदस्य सुनील पवारी, विशेष कार्य अधिकारी सुशील आगरकर उपस्थित थे.
विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में स्मारक के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. अकोला में सरकारी बगीचे में स्मारक बनाया जाएगा. धुंदी में वनक्षेत्र की जगह पर और वणी में नगरपालिका शाला की जगह पर स्मारक होगा. शासन व्दारा पर्याप्त निधि मंजूर की गई है. वहां जैव विविधतापूर्ण बगीचा, वनोद्यान, जंगल सत्याग्रह की जानकारी देने वाले डीजिटल फलक, एलसीडी आदि लगाए जाएंगे. 15 दिनों में प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा गया है.