अमरावतीविदर्भ

जुनी बस्ती माताफैल निवासी जी रहे यातनाभरी ज़िंदगी

  • रोड नहीं, स्ट्रीट लाइट नहीं, घरों में घूस रहा गंदगीयुक्त पानी

  • दलदलयुक्त रोड पर चलने वाले बच्चों को सांप, बिच्छू का डर

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३१  – स्थानीय बडनेरा जुनी बस्ती के माताफैल निवासी इस समय नरक की तरह यातनाभरी ज़िंदगी जिने के लिए विवश है. परिसर में रोड नहीं, स्ट्रीट लाइट भी नहीं है, लोगों के घरों में गंदगीयुक्त पानी घूस रहा है. दलदलयुक्त कीचडभरे रास्तों के किनारे लगी झाडियों के कारण यहां से गुजरने वाले बच्चों को सांप, बिच्छू का भी डर बना रहता है. इतना सबकुछ होने के बाद भी प्रशासन व्दारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इस समय बारिश का मौसम है. परंतु परिसर में रास्ता न होने के कारण बारिश की वजह से यहां के पगडंडी रास्ते भी किचड व दलदल में तब्दील हो चुके है. इस रास्ते से दिन में भी गुजरना मुश्किल है. रास्ते के दोनों ओर घांस और झाडियां लगी है. इस क्षेत्र में बिजली के खंबे तो है मगर खंबों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. रात के वक्त दलदलयुक्त रास्ते पर परिसरवासियों को अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरना पडता है. झाडियों में छिपे सांप बिच्छुओ का हमेशा खतरा मंडराता रहता है. कभी भी यहां अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है. उपर से परिसर में बहने वाल गंदगीयुक्त पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. चारों तरफ बदबू और गंदगी है. जिससे परिसर वासियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो रहा है. इस तरह जिते जी नरक की यातना भुगत रहे है. परिसरवासियों ने कई बार प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया. मगर आज तक वहां किसी ने ध्यान तक नहीं दिया. मजबूरी में अखबार के माध्यम से परिसरवासियों ने अपनी आवाज उठाते हुए प्रशासन को गहरी निंद से उठाने का प्रयास किया है.

Related Articles

Back to top button