टेंभरुसोंडा पीएचसी का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते पकडा गया
समयबध्द वेतन श्रेणी लागू करने हजार रुपए मांगे
अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – स्थानीय जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवक पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को उसका समयबध्द वेतन श्रेणी लागू करने का प्रस्ताव तैयार कर वह जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पास भेजने के लिए चिखलदरा तहसील के टेंभरुसोंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कनिष्ठ सहायक किशोर वामनराव गोहाड (50) को 1 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने आज रंगे हाथों पकडा. यह कार्रवाई परतवाडा के वकील लाइन गुल्हाने नर्सिंग होम के पास मोरया चाय की कैटींग पर की गई.
इस स्वास्थ्य सेवक की शिकायत पर आज सुबह यह ट्रैप लगाया गया था. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र जेधे के नेतृत्व वाले दल के पुलिस निरीक्षक रुपाली पोहनकर, पुलिस सिपाही पंकज बोरसे, राजेश कोचे, आशिष जाभुले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतीश किटुकले आदि ने की.