अमरावतीमहाराष्ट्र
कनिष्ठ महाविद्यालयीन छात्र की आत्महत्या

अमरावती /दि.1– कक्षा 11 वीं में पढने वाले एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम वडाली के देवीनगर निवासी पीयूष चंदू गावंडे (17) बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक एक महाविद्यालय में परिचर रही पीयूष की मां ने इस बाबत फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की है. 27 फरवरी की शाम 5.30 बजे के दौरान जब वह घर लौटी, तब उन्हें घर का दरवाजा भीतर से बंद दिखाई दिया. उन्होंने खिडकी से देखा, तब पीयूष फांसी पर लटका दिखाई दिया. पडोसियों की सहायता से दरवाजा तोडकर पीयूष को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पीयूष की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिसर में चर्चा है कि, उसके कुछ दोस्त जबरदस्ती घर से पीयूष को बाहर ले गये थे. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.