अमरावती

ठाकरखेडा शंभू महावितरण का कनिष्ठ अभियंता निलंबित

बिजली ग्राहकों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते थे

* मीटर होने के बाद भी ग्राहकों को सताना महंगा पडा
अमरावती/ दि.11 – बिजली ग्राहक की शिकायत को न सुनने, मीटर उपलब्ध होने के बाद भी नए कनेक्शन देने में टालमटोल करने तथा बिजली ग्राहक व महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन नहीं उठाने आदि आरोप लगाते हुए अमरावती ग्रामीण विभाग अंतर्गत टाकरखेडा शंभु में कार्यरत निलेश भस्मे को कार्यकारी अभियंता अनिरुध्द आलेगांवकर सेवा से निलंबित किया गया है.
महावितरण की सेवा ग्राहकों के हित में और मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना यह वितरण केंद्र अभियंता के रुप में उनकी जिम्मेदारी होती है. फिर भी निलेश भस्मे ग्राहकों की परवाह नहीं करता था, ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही थी. शिकायत के बाद अधिक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता ने अचानक भेंट देकर वितरण केंद्र कार्यालय टाकरखेडा शंभू का जायजा लिया. तब कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में 10 लीटर उपलब्ध रहने के बाद भी 8 ग्राहकों के बिजली कनेक्शन जोडना प्रलंबित थे. इसी तरह कृषि पंप के दो आवेदन प्रलंबित पाये गए. वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा बिजली आपूर्ति व ग्राहक सेवा संबंधित दिये गए आदेश का पालन न करने और अधिनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी न देने की बात स्पष्ट हुई, तब कनिष्ठ अभियंता निलेश भस्मे को सेवा से निलंबित कर दिया गया. इस तरह की लापरवाही बरतते हुए कोई भी पाया जाता है, तो इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी इस समय ग्रामीण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिरुध्द आलेगांवकर ने दी है.

Related Articles

Back to top button