अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – जलसंपदा विभाग द्बारा 17 जुलाई 2019 को कनिष्ठ अभियंता भर्ती के संदर्भ में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. जिसमें आवेदन किए जाने की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2019 रखी गई थी. जलसंपदा विभाग द्बारा जारी किए गए विज्ञापन के पश्चात लाखों युवाओं ने आवेदन किए थे. जिसमें विज्ञापन को एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी परीक्षाएं नहीं ली गई. जिसमें तत्काल परीक्षा लेकर कनिष्ठ अभियंता के पद तत्काल भरे जाए ऐसी मांग मनसे विद्यार्थी सेना द्बारा जलसंपदा मंत्री जंयत पाटिल से की गई है. मनसे द्बारा इस आशय का निवदेन राज्य ेके जलसंपदा मंत्री को भेजा गया.
निवेदन में कहा गया है कि जलसंपदा विभाग द्बारा रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन पद्धति से निवेदन मंगवाए गए थे. जिसमें 500 पदो के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. अनेको विद्यार्थियो ने इसके लिए आवेदन किए थे किंतु डेढ वर्ष बीत जाने के पश्चात भी परीक्षाएं नहीं ली गई. जिसमें मनवीसे विदर्भ अध्यक्ष भूषण फरतोडे के मार्गदर्शन में तथा मनवीसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे के नेतृत्व में निवेदन द्बारा तत्काल कनिष्ठ अभियंताओं के पद भरने की मांग की गई साथ ही निवेदन की प्रतिलिपि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पालकमंत्री यशोमती ठाकुर व जलसंपदा मंत्रालय को भिजवायी गई.