विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रद्दी प्रदान उपक्रम

अमरावती/दि.24-विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शहर में चाकोते फोटो स्टूडियो के निदेशक और लायंस इंद्रपुरी के सदस्य उदय चाकोते ने डॉ.गोविंद कासट मित्र मंडल की पहल ‘रद्दी से वृद्धि’ के तहत समुदाय से समाचार पत्र की रद्दी एकत्र करने के लिए एक समारोह में दोस्तों को आमंत्रित किया था. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदाले, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, डायबिटिक एसोसिएशन के पीआरओ राजेश पिडली, कोल्हापुरी गेट पीआई टाले, श्री हव्याप्र मंडल के संजय तिरथकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, लायंस इंद्रपुरी अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, भजनी मंडल के मामार्डे, बजरंग गणेशोत्सव मंडल के मुख्य मंडली आदि उपस्थित थे. परिचयात्मक एवं स्वागत भाषण संजय मालपे ने किया तथा संचालन एवं धन्यवाद प्रवीण चाकोते ने माना.