अमरावतीमुख्य समाचार

पतंग के चक्कर में गई जान

लापता वैभव आकोडे का शव मिला

* 30 घंटे बाद कुएं से बरामद हुई लाश

अमरावती/दि.9- स्थानिय राजापेठ परिसर में रहने वाले श्रीकांत आकोडे का 15 वर्षीय बेटा वैभव आकोडे मंगलवार 7 दिसंबर की शाम 6 बजे के आसपास अचानक अपने घर से लापता हो गया था. पश्चात करीब 30 घंटे तक चली खोजबीन के बाद उसकी लाश जयराम नगर परिसर स्थित कुएं से बरामद हुई है.
राजापेठ पुलिस द्बारा जताये गये प्राथमिक अनुमान के मुताबिक मंगलवार की शाम अपने घर से अपनी साइकिल लेकर निकला वैभव आकोडे एक कटी पतंग को लूटने उसके पीछे भागा. इस समय उसकी निगाहे आसमान में लहरा रही पतंग पर थी और उसे नीचे जमीन पर बना कुआ दिखाई नहीं दिया. जिसके चलते वह सीधा कुएं में जा गिरा और डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. वैभव के पिता श्रीकांत आकोडे द्बारा दर्ज करायी गई शिकायत के चलते पुलिस ने गुमशूदगी का मामला दर्ज करते हुए वैभव की तलाश करनी शुरु की थी. उसी दौरान पुलिस को पता चला कि, वैभव की साइकल जयराम नगर परिसर स्थित एक घर के सामने खडी है. जिसके बाद पुलिस ने उस घर के आसपास पूरे परिसर में तलाशी लेनी शुरु की. तब परिसर में ही स्थित कुएं में वैभव की लाश गाद में फंसी दिखाई दी. पश्चात उसे अग्नीशमन विभाग की सहायता से बाहर निकाला गया और शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया. यद्यपि प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह मामला पतंग लूटने के चक्कर में घटीत हादसे का दिखाई दे रहा है. किंतु पुलिस द्बारा मामले की आवश्यक जांच की जा रही है.

Back to top button