अमरावतीमहाराष्ट्र

विधितज्ञ डॉ. मनीष सिरसाठ को मिला अमरावती भूषण पुरस्कार

जिलाधिकारी एवं सीपी के हाथों हुए सम्मानित

अमरावती/दि.24-शहर के प्रख्यात विधितज्ञ एड. डॉ. मनीष सिरसाठ को अमरावती भूषण पुरस्कार 2025 प्रदान कर जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के हाथों सम्मानित किया गया.
अत्यंत साधारण परिवार में जन्मे ,किन्तु बचपन से पढ़ाई में होशियार एड.मनीष सिरसाठ ने गरीब और मजलुमों को न्याय मिले, किसी बेगुनाह को सजा न मिले, इसी उद्देश्य को सामने रख न्यायिक क्षेत्र में कदम रखने की सोची और उन्होंने विधि क्षेत्र को अपना भविष्य चुना. अत्यंत अल्प समय मे ही वे सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते गए. उन्होंने एत्रासिटी पर गहन अध्ययन कर उसपर पीएचडी हासिल की. उन्होंने अमरावती कोर्ट के अलावा नागपुर हाईकोर्ट के केसेस भी हाथ मे लेने शुरू किए और अपने क्लाइंट को इंसाफ दिलवाया. इसके अलावा आम्बेडकरी विचारधारा पर भी उनका गहन अभ्यास हैं ,और वे अनेक सामाजिक संघटनाओ से जुड़े, प्रैक्टिस के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया. एड.डॉ. मनीष सिरसाठ की इन्ही खूबियों को देखते हुवे शहर की प्रख्यात सामाजिक संगठना लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी ने उन्हें इस साल का अमरावती भूषण पुरस्कार – 2025 पुरस्कार देने के लिए चयन किया.
कॉलेज ऑफ एनिमेशन एवम बायोइंजीनियरिंग के विशाल प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें जिलाधिकारी सौरभ कटियार एवम अमरावती पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों अमरावती भूषण पुरस्कार-2025 से नवाजा गया. इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मार्ग विकास मंत्री के सहायक सलाहकार मनोज वाडेकर, विजय राऊत, सिटी न्यूज के चंदुभाऊ सोजतिया, ज्येष्ठ समाजसेवक सलीमभाई मिरावाले, यश एसोसिएट्स के संचालक कैलाश गिरोडकर, लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष श्वेत गुलदेवकर, सचिव नरेंद्र गुलदेवकर, सिटी न्यूज के अजय श्रृंगारे मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन छाया गुलदेवकर ने किया. एड.डॉ. मनीष सिरसाठ की इस कामयाबी पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, पूर्व विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान, सलीमभाई मिरावाले, इरफान अथर अली, सोल्जर अमोल पाटिल ने उनका अभिनंदन किया.

Back to top button