मंगल कार्यालय में 50 से अधिक बाराती रहने पर मात्र 5 हजार जुर्माना
राजनीतिक दबाव की परिसर में चर्चा
अमरावती/दि.23 – रविवार को शहर के चौधरी मंगल कार्यालय में विवाह समारोह हुआ. 50 से ज्यादा बाराती यहां रहते हुए भी मंगल कार्यालय संचालक को मात्र 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. जिला प्रशासन की ओर से फौजदारी कार्रवाई के आदेश रहते हुए भी तहसील आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण ने यह कार्रवाई क्यों नहीं की इस तरह का प्रश्न किया जा रहा है. यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर किये जाने की चर्चा है. इस बाबत क्या कार्रवाई की वह नगर परिषद व राजस्व विभाग से पूछो. ऐसा थानेदार प्रदीप चौगांवकर ने कहा.
विवाह के अवसर पर 50 से ज्यादा बाराती जमा होने से सभागृह के संचालक को 5 हजार रुपए जुर्माना लगाये जाने की जानकारी पालिका के मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल ने दी. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने 50 से ज्यादा उपस्थिती रहने वाले मंगल कार्यालय को कम से कम 10 हजार रुपए का जुर्माना करें, इस तरह के आदेश जारी किए है. किंतु वरुड में राजनीतिक दबाव के चलते चौधरी मंगल कार्यालय को केवल 5 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया.