अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

न्या. भूषण गवई 25 से 31 तक अमरीका दौरे पर

विविध कार्यक्रमों में रहेगी सम्मानपूर्ण उपस्थिति

अमरावती/दि.21 – सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति भूषण गवई आगामी 25 से 31 मार्च के दौरान अमरीका के दौरे पर रहेंगे. इस दरम्यान वे विविध कार्यक्रमों में सहभागी होंगे.
न्या. गवई का 26 मार्च को कोलंबिया लॉ स्कूल में ‘परिवर्तनवादी संविधानवाद के 75 वर्ष’ विषय पर व्याख्यान होगा. पश्चात वे 27 मार्च को ‘कानून का राज्य सुरक्षित रखने हेतु न्यायालयों की भूमिका’ विषय पर आयोजित चर्चा सत्र में सहभागी होंगे. इसके उपरान्त 28 मार्च को हावर्ड कैनडी स्कूल में ‘लोकतंत्रवादी नीतिया तय करने में न्यायालय कैसे संतुलन साधते है’ विषय पर न्या. भूषण गवई मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही 29 मार्च को हावर्ड के विद्वानों व अभ्यासकों के साथ वे विविध संविधानात्मक मुद्दों पर संवाद साधेंगे. इसके अलावा अन्य विविध कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति रहेगी.

Related Articles

Back to top button