न्या. गवई के सीजेआई बनने का जश्न मनाया अमरावती ने

सभी ने व्यक्त किया अभिमान

* बाबासाहब की प्रतिमा को माल्यार्पण
* पटाखे फोडे गये, बांटी गई मिठाई
अमरावती/दि.14 – न्या. भूषण गवई के देश के प्रधान न्यायाधीश बनने पर अंबानगरी खुशी से फूली नहीं समायी. सर्वत्र जश्न मनाकर आनंद व्यक्त किया गया. प्रत्येक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, अमरावती का हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इर्विन चौक पर बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. जोरदार आतिशबाजी की गई. लड्डू और पेढे का वितरण कर खुशी जतायी गई.
उल्लेखनीय है कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल पश्चात डेढ दशक बाद अमरावती को सर्वोच्च संवेधानिक पद में गिने जाते प्रधान न्यायाधीश का पद प्राप्त हुआ है. जिससे अनेकानेक ने खुशी व्यक्त की है. अमरावती में गवई समर्थकों ने मिठाई बांटी. जैसी ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में जस्टीस भूषण गवई को चीफ जस्टीस के रुप में शपथ दिलाई. यहां जमकर पटाखें फोडे गये, ढोल-ताशे बजाये गये, आनंदोत्सव किया गया.
* बडा नाज है गवई पर
तक्षशीला महाविद्यालय की प्राचार्य माधुरी फुले ने कहा कि, न्या. भूषण गवई का प्रधान न्यायाधीश बनना हम सभी के लिए बडे अभिमान की बात है. स्वयं गवई साहब तीन राज्यों के राज्यपाल रहे हैं. ऐसे में एक बडा संवैधानिक पद अमरावती के न्या. भूषण गवई को प्राप्त हुआ है. जिसका आनंद शब्दों मेें व्यक्त करना संभव नहीं हो पा रहा है.
* सर्वोच्च पद पर अमरावतीवासी
सामाजिक कार्यकर्ता सचिन पंडित ने कहा कि, न्या. भूषण गवई का सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनना हम सभी के लिए गौरव की बात है. लोकशाही मूल्यों में गवई परिवार ने सदैव विश्वास रखा है. उसी प्रकार न्या. गवई ने अनुशासन को जीवन में स्थान दिया. आज वे बडे संवैधानिक पद पर पहुंचे है.ं जिससे अमरावती गौरव की अनुभूति कर रहा है. न्या. गवई मानवीय दृष्टिकोण वाले व्यक्ति हैं. भारतीय न्याय व्यवस्था और संविधान पर विश्वास रहने वाले व्यक्ति हैं. उनके कार्यकाल में निश्चित ही देश की लोकशाही मजबूत करने और सभी वर्गों को न्याय देने का प्रयत्न होगा.

Back to top button