अमरावती/दि.18– मराठा आरक्षण समिति के अध्यक्ष न्या. संदीप शिंदे आगामी बुधवार 22 नवंबर को अमरावती आ रहे है. वे नागपुर से कार द्ववारा अमरावती आएंगे. विश्रामगृह में रुकने के बाद दोपहर 1 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में विभागीय आयुक्त व अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बतादें कि, न्या. शिंदे को सरकार ने मराठा-कुणबी, कुणबी-मराठा जाति प्रमाणपत्र योग्य व्यक्तियों को देने के बारे में कार्यपद्धति निर्धारित करने मनोनित किया है. उनका नागपुर और अमरावती दौरा 21 नवंबर को आरंभ होगा. वे मंगलवार को शाम मुंबई से नागपुर पहुंचेंगे. 22 को अमरावती में मीटिंग पश्चात नागपुर लौटेंगे. वहां भी जिलाधीश डॉ.विपीन इटनकर के साथ उनकी मराठा-कुणबी विषय पर महत्वपूर्ण व चर्चा होगी. उपरांत वे विमान से मुंबई लौट जाएंगे.