* संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई समिक्षा बैठक
अमरावती/दि.22 – मराठा-कुणबी तथा कुणबी-मराठा के जातिय प्रमाणपत्र पात्र व्यक्तियों को देने हेतु कार्यपद्धति विहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत्त न्यायामूर्ति संदीप शिंदे की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य की कार्य कक्षा रहने वाली इस समिति द्वारा अपने काम को लेकर राज्य के सभी राजस्व विभागों व जिलों का दौरा किया जा रहा है. जिसके तहत न्या. संदीप शिंदे का आज अमरावती आगमन हुआ तथा न्या. शिंदे की अध्यक्षता के तहत संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में अमरावती संभाग की समिक्षा बैठक हुई.
इस अवसर पर सर्व प्रथम संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय ने न्या. संदीप शिंदे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. जिसके उपरान्त न्या. शिंदे को अमरावती संभाग में वर्ष 1948 से पहले तथा वर्ष 1948 से 1967 के दौरान जांचे गए अभिलेखों तथा उन अभिलेखों में पायी गई कुणबी जाति की जानकारी के बारे में विस्तार के साथ बताया गया. जिसके तहत न्या. शिंदे को यह जानकारी दी गई कि, अमरावती संभाग में सन 1948 से पहले के 75 लाख 48 लाख 575 अभिलेखों को जांचा गया है. जिनमें से 10 लाख 15 हजार 87 अभिलेखों मेें कुणबी जाति की जानकारी दर्ज पायी गई. इसके साथ ही वर्ष 1948 से 1967 की कालावधि वाले 96 लाख 18 हजार 300 अभिलेख खंगाले गए. जिनमें से 9 लाख 42 हजार 326 अभिलेखों में कुणबी जाति की जानकारी दर्ज पायी गई. इस तरह से अमरावती संभाग में कुल 1 करोड 72 लाख 41 हजार 895 अभिलेखों को जांचा गया है. जिसमें से 20 लाख 6 हजार 413 अभिलेखों में कुणबी संबंधी पंजीयन रहने की जानकारी सामने आयी है.
इस समिक्षा बैठक मेें संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, विधि व न्याय विभाग के सहसचिव एड. शेखर मुनघाटे, समिति कक्ष के उपसचिव विजय पोवार व एड. अभिजित पाटिल तथा कक्ष अधिकारी माधुरी देशमुख सहित अमरावती संभाग के पांचों जिलों के जिलाधीश व जिप सीईओ एवं संबंधित महकमों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. जिन्हें न्या. संदीप शिंदे ने कुणबी-मराठा व मराठा-कुणबी जाति प्रमाणपत्र की पडताल करने एवं पात्र व्यक्तियों को प्रमाणपत्र देने के संदर्भ में तय की गई कार्यपद्धति के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन किया.
* संभाग में जांचे गए अभिलेखों व कुणबी जाति पंजीयन का ब्यौरा
– जिला
अकोला
अमरावती
बुलढाणा
वाशिम
यवतमाल
कुल
* सन 1948 से 1967 की कालावधि में
– जांचे गए अभिलेख
15,41,478
14,14,718
30,21,752
10,34,448
26,85,924
96,98,320
– कुणबी जाति वाले अभिलेख
1,19,441
2,03,229
2,67,467
64,461
2,87,418
9,42,326
* सन 1948 से पहले के अभिलेख
– जांचे गए अभिलेख
12,61,871
14,21,664
18,63,818
12,77,171
17,16,222
75,48,575
– कुणबी जाति वाले अभिलेख
2,53,443
2,74,625
2,24,658
1,41,216
1,81,245
10,65,087
– कुल जांचे गए अभिलेख
28,11,349
28,36,322
48,85,570
23,11,629
44,02,035
1,02,46,815
– कुणबी जाति वाले अभिलेख
3,72,884
4,77,854
4,81,125
2,05,687
4,68,863
20,06,413