अमरावती

भारती मोहोकार को दिलाया जाये इन्साफ

टाईगर ग्रुप व ध्येय फाउंडेशन ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

  • इलाज में लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.9 – करीब डेढ वर्ष पहले भारती मोहोकार के इलाज में डॉ. अमित मालपे सहित उनकी टीम में शामिल डॉ. स्नेहा राठी, डॉ. दीपाली देशमुख व डॉ. जयेश इंगले द्वारा लापरवाही बरती गई थी. जिससे भारती मोहोकार को स्वास्थ्य संबंधी काफी परेशानी व दिक्कतों का सामना करना पडा है. इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज करने के अलावा संबंधितों के खिलाफ और कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही अपराध दर्ज रहने के बावजूद भी डॉ. अमित मालपे को अस्पताल चलाने हेतु नया रजिस्ट्रेशन दिया गया, जो कि, पूरी तरह नियमबाह्य है. ऐसे में पूरे मामले की सघन जांच की जानी चाहिए. इस आशय की मांग टाईगर ग्रुप (महाराष्ट्र राज्य) की जिला ईकाई तथा ध्येय मल्टीपर्पज फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, बतौर फार्मासिस्ट काम करनेवाली भारती मोहोकार को स्त्री रोग संबंधी कोई समस्या थी. जिसके इलाज हेतु उन्होंने डॉ. अमित मालपे से संपर्क किया था और डॉ. अमित मालपे ने उन्हें शल्यक्रिया की सलाह देते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर उनकी शल्यक्रिया की थी. लेकिन डॉ. अमित मालपे और उनकी टीम में शामिल डॉ. स्नेहा राठी, डॉ. दीपाली देशमुख व डॉ. जयेश इंगले द्वारा शल्यक्रिया के दौरान काफी लापरवाही बरती गई. जिसकी वजह से भारती मोहोकार की हालत बिगड गई और उन्हें शारीरिक स्तर पर काफी परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ मानसिक और आर्थिक दिक्कतों से भी जूझना पडा. ऐसे में उन्होंने इस मामले को लेकर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मिलकर गुहार लगायी और मूलत: चिकित्सक रहनेवाली सीपी डॉ. आरती सिंह ने पुरे मामले को समझने के बाद गाडगेनगर पुलिस थाने को संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच के आदेश जारी किये. किंतु इस समय तक संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ अपराध दर्ज होने के अलावा अन्य कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर अपराधिक मामले में नामजद रहनेवाले डॉ. अमित मालपे को स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा अस्पताल चलाने हेतु रजिस्ट्रेशन भी दे दिया गया है, जो हैरत में डालनेवाला है. अत: इस पूरे मामले की सघनतापूर्वक जांच की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय टाईगर ग्रुप के जिलाध्यक्ष वैभव बिजवे तथा ध्येय मल्टीपर्पज फाउंडेशन के अध्यक्ष सागर शिरभाते, उपाध्यक्ष संजय शिरभाते, सचिव वैभव बिजवे, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ पांडे व सदस्य निखिल बिजवे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button