अमरावती/दि.8 – अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के साथ ही पदक जीतकर देश को सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवानों के साथ लैंगिक शोषण व अत्याचार करने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए. इस मांग को लेकर राजधानी नई दिल्ली में विगत लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. जिसका जिजाउ ब्रिगेड द्बारा समर्थन किया जाता है. साथ ही जिजाउ ब्रिगेड द्बारा यह मांग भी उठाई जाती है कि, आंदोलन कर रही महिला पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए. इस आशय का ज्ञापन मराठा सेवा संघ प्रणित जिजाउ ब्रिगेड की जिला शाखा द्बारा जिलाधीश को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में जिजाउ ब्रिगेड की पदाधिकारियों ने खुद को पूरी तरह से महिला पहलवानों के पक्ष में बताते हुए कहा कि, सरकार द्बारा महिला पहलवानों की बातों को अनदेखा किया जा रहा है. जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है. ज्ञापन सौंपते समय जिजाउ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष प्रा. मनाली तायडे व शहराध्यक्ष हर्षा ढोक सहित शीला पाटिल, प्रतिभा रोडे, अमृत देशमुख, वंदना ढाणके, ज्योति उगले, भारती अडगोकार, रुपाली वडतकर, संध्या देशमुख व कांचन उल्हे आदि उपस्थित थे.