अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो दिनों में 884 लोगोें को न्याय

ऑन द स्पाट एक्शन

* सीपी और डीसीपी घंटों मौजूद
* दो एफआईआर दर्ज
* पुलिस का वसंत हॉल में जनशिकायत दरबार
अमरावती/दि.15 – सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की कल्पना से आयोजित 4 दिवसीय जनशिकायत निवारण शिविर में दो दिनों के अंदर 884 लोगों की सुनवाई और एक्शन लिया गया. स्वयं सीपी रेड्डी और उनके अधीनस्थ तीनों डीसीपी इस शिविर में घंटों उपस्थित रहकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. ऑन स्पॉट एक्शन लिया जा रहा है. दो प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दायार की गई है. उल्लेखनीय है कि, जनशिकायत दरबार का कल गुरुवार 16 जनवरी आखिरी दिन है.
* दूसरे दिन 402 प्रलंबित केसेस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, सोमवार पहले दिन 482 और मंगलवार दूसरे दिन 402 प्रलंबित मामलों का निपटारा किया गया. शिकायत निवारण के लिए विशेष कार्यशाला रखी गई. जिसमें उपायुक्त और सहायक आयुक्त व सभी अधिकारीव अंमलदार उपस्थित रहे. कुछ शिकायतों का निपटारा समुपदेशन और कुछ का कानूनी प्रक्रिया से किया गया. लोग अपनी पहले की शिकायत का ब्यौरा लेकर कल कार्यशाला के आखिरी दिन भी सीपी रेड्डी और उच्चाधिकारियों से मिल सकते हैं.

* कई शिकायतकर्ता प्रसन्न
पुलिस की जनसुनवाई में मामले का निपटारा होने से अनेक फरियादियों ने खुशी व्यक्त की है. उनका कहना है कि, थाने में शिकायत की थी. उस पर कार्यशाला में तुरंत फैसला होने से उन्हें समाधान हुआ है.

* छोटे-मोटे मामले अधिक
पुलिस ने तीन दिनों की शिकायत निवारण कार्यशाला में यह भी देखा कि, छोटे-मोटे घरेलू झगडे, पडोसी से विवाद, पैसे लेन-देन के प्रकरण एवं प्लॉट के विवाद अधिक रहे. पुलिस ने काफी मामलों का निपटारा का प्रयत्न किया.

 

Back to top button