* जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.30– विदर्भ के प्रकल्पग्रस्तों व्दारा विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति व्दारा पिछले 4 मार्च से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया जा रहा है. इसके पूर्व भी सात, आठ सालों से सतत विविध आंदोलन भी किए जा रहे है. शासन व्दारा प्रकल्पग्रस्तों की दखल नहीं ली गई. जिसमें विद्यार्थियों के पालकों ने भी आंदोलन की शुरुआत की.
विद्यार्थियो के पालकों ने इस आशय का निवेदन भी जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपकर प्रकल्पग्रस्तों के साथ न्याय किए जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की. पालकों व्दारा कहा गया है कि, अनेक वर्षो से आंदोलन शुरु रहने की वजह से पालक अपने पाल्यों का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे है. परिणामस्वरुप विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. जिसमें आंदोलन स्थल पर ही 30 मार्च से विद्यार्थियों को शिक्षा की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.