अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – शिक्षा के अभाव में पिछडे रहने वाले घुमंतू समाज को योजनाओं और अवसरों का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं अब भी समाज पर अन्याय ही हो रहा है. इस अन्यायग्रस्त समाज को न्याय दिलाने की मांग समाजबंधुओं ने पत्रकार परिषद में सरकार से की है.
पत्रकार परिषद में समाजबंधुओं ने बताया कि हाल ही में अमरावती पुलिस ने घुमंतू समाज के चार परिवारों के प्रमुखों को पकडकर उनके खिलाफ झूठे अपराध दर्ज किये है, लेकिन इसकी कोई भी दखल लेने के लिए तैयार नहीं है. महामारी के दौर में जहां जीना मुहाल हो गया है वहीं इस दौर में घुमंतू समाज पर यह नई मुुसिबत आन पडी है. जिन लोगों को मदद करने की जरुरत है, उनकों ही अपराधी बनाया जा रहा है, यह काफी खेदजनक बात है. इसलिए समाजबंधुओं को न्याय दिलाना चाहिए. मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी अपराधियों पर कार्रवाई की जाए और बेगुनाह अन्यायग्रस्त परिवारों को न्याय देने की मांग की गई है. पत्रपरिषद में अमरावती जिला घुमंतू समाज कार्यकर्ता मयलम चव्हाण, निलेश पवार, बाबूसिंग पवार, ललिता चव्हाण, सलीम पवार मौजूद थे.