प्रकल्पग्रस्तों की मांग को लेकर सकारात्मक चर्चा कर न्याय दिया जाएगा
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
अमरावती/ दि.17 – विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति की मांगों को लेकर जल्द ही जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल की अध्यक्षता में बैठक लेकर सकारात्मक चर्चा कर उन्हें न्याय दिया जाएगा. ऐसी जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी. विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति व्दारा प्रकल्पग्रस्तों को न्याय दिलाए जाने हेतु बेमियाद अनशन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया जा रहा है. जिसमें पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आंदोलन कर्ताओं को भेंट देकर उनसे अनशन पीछे लेने का आवाहन किया, और कहा कि जल्द ही जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल के साथ बैठक में चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.
विदर्भ बलिराजा प्रकल्प संघर्ष समिति व्दारा पिछले 4 मार्च से अपने विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है जिसमें उनका कहना है कि, साल 2006 से दिसंबर 2013 की कालावधि में सीधे जमीन की खरीदी पर 2013 के कानून अनुसार अनुदान बढाकर दिया जाए व महाराष्ट्र पुर्नवसन कानून के तहत विस्थापित परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दी जाए, अगर नौकरी देना संभव नहीं हो तो एकमुश्त 20 लाख रुपए की रकम दी जाए, भूसंपादन में जो गलतियां हुई उन गलतियों को सुधारा जाए, प्रकल्पग्रस्तों को लाभक्षेत्र में जमीन दी जाए आदि मांग समिति व्दारा की जा रही है.