अमरावतीमहाराष्ट्र

न्यायमूर्ति का उडन खटोला भटका

धारणी दौरे पर थे सुको के जज

अमरावती/ दि. 10-राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई रविवार को धारणी में विधि सेवा महाशिविर हेतु नागपुर से हेलीकॉप्टर से उडान भरे. मेलघाट में प्रवेश करते ही नेटवर्क कनेक्टीविटी खंडित होने से पायलट सहित धारणी के कार्यक्रम आयोजकों की सांस कुछ मिनट के लिए अटक गई थी. हेलीकॉप्टर सुरक्षित लैंड होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
रविवार सुबह 11 बजे नागपुर से उडे उडनखटोले में न्यायमूर्ति भूषण गवई, बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक आराधे, न्या. अतुल चांदुरकर, न्या. रेवती डेरे, न्या. वासुदेव सांबरे विराजमान थे. मेलघाट के घने जंगल क्षेत्र में आते ही हेलीकॉप्टर की कनेक्टिीविटी चली गई. वह 5-7 मिनट भटक गया. जिससे सभी पसीना-पसीना हो गये थे.
कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद चॉपर को नियोजित मार्ग मिला. वह धारणी में सुुरक्षित उतरा. सभी ने ठंडी सांस ली. यह जानकारी स्वयं न्या. भूषण गवई ने दी. सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश अभय ओक पहले ही कार से धारणी पहुंच गये थे.
* पुलिस की प्रशंसा
न्या. गवई ने सभा स्थल पर सजे 40 स्टॉल्स को भेंट दी. उन्होंने पुलिस स्टेशन के स्टॉल पर थानेदार अशोक जाधव और उप निरीक्षक सतीश झाल्टे के सामने आने पर वहां लगाए गये सूचना फलक का अवलोकन किया. इस फलक के लिए न्यायमूर्ति ने पुलिस की सराहना की. समारोह दौरान बताया गया कि पुलिस ने धारणी क्षेत्र में 35 गुम हुए मोबाइल हैंडसेट खोजकर मालिकों को लौटाए.

Back to top button