अमरावती

शू-पोर्ट सेल में जुते, चप्पल का खजाना

ग्राहकों के लिए 50 से 60 प्रतिशत तक छूट

* साइज एक्सचेंज की भी सुविधा उपलब्ध
अमरावती/ दि.2 – यहां के शू-पोर्ट शो रुम में हमेशा की तरह अपने ग्राहकों की पसंद का विशेष ध्यान रखते हुए शू-पोर्ट के संचालक सिद्धक अरोरा ने विशेष सेल शुरु किया है. महिला पुरुषों के लिए विभिन्न तरह के ब्रांडेड कंपनी के जुते, चप्पल उपलब्ध कराये हैं. ग्राहकों के लिए अच्छे क्वालिटी के जुते, चप्पल उपलब्ध कराने के साथ ही 50 से 60 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं तो साइज एक्सचेंज की सुविधा भी यहां उपलब्ध है.
अधिक जानकारी देते हुए सिध्दक अरोरा ने बताया कि, उनके शू-पोर्ट सेल में मल्टी ब्रांड स्पोर्टस् स्केचर, कैम्पस् रेडचीफ, ट्रीगोल्ड, ग्रीनफिल्ड, बेनेस, रिडस्, स्पार्क , एब्राँस, कंगारु, स्पोर्ट शू, केजवल शू, रैकर्स शू, वुडलैंड शू, रैटचीफ शू, कैम्पस् पार्कस् शू जैसी नामी कंपनियों की विशाल रेंज उपलब्ध कराई है. रेडचीफर जैसे ब्रांडेड जुते केवल 1500 रुपए में उपलब्ध है. अच्छी और उपर से सस्ती रेंज होने के कारण ग्राहकों का काफी रुझान देखने को मिल रहा है. सिध्दक अरोरा ने बताया कि, उनका एक ही उद्देश्य है कि, यहां से माल ले जाने के बाद ग्राहकों को संतुष्टी महसूस हो. इसी उद्देश्य को लेकर वे बरसों से सेवा देते आ रहे है. यहीं कारण है ग्राहक विश्वास के साथ उनके यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि, इस सेल को भी ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं.

Related Articles

Back to top button