अमरावती

‘मरुधर में ज्योत जगाय गयो…’

संगीतमय भजनों के साथ मनाया रामदेव बाबा का नेतलदे

* रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.25-स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेव महाराज संस्थान अंतर्गत रामदेव बाबा मंदिर में शनिवार को अक्षय तृतीया के साथ बाबा की बीज, रामदेव नेतलदे की विवाह वर्षगांठ निमित्त रामदेव बाबा महिला मंडल की ओर से संगीतमय भजनों का आयोजन किया गया. सिद्धी विनायक देवा तेरा इंतजार है… यह भजन पूजा मालाणी ने प्रस्तुत कर भगवान गणेशजी को विवाह के लिए आमंत्रित किया.
इस समय मंडल की सखियों द्वारा बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई. बाबा के जन्म से लेकर विवाह तक ‘मरुधर में ज्योत जगाय गयो… और ओ म्हारा रामा राजकवार…’ जैसे विविध भजनों के साथ मूंग बिखेरना, हल्दी, मेहंदी, झाले वारने के साथ बड़ी ही धूमधाम से बाबा का ब्यावला किया गया. जिसमें संगीता खंडेलवाल, पूजा मालाणी ने अपनी मधुर वाणी से समां बांधा. इसमें उनका साथ सावित्री लढ्ढा, सुषमा भूतड़ा, माधुरी सोनी, वैशाली चांडक, अर्चना कोठारी ने दिया.
रामदेव के रुप में पूर्णिमा सारडा और नेतल के रुप में ईशा मालाणी ने भूमिका निभाई. लाछाबाई माधुरी सोनी र सुगनाबाई में रजनी राठी तथा भानुडे के रुप में लाभेश भैया रहे. रामदेव नेतलदे के विवाह उत्सव में यजमान पूजा मालाणी तथा मेघा चांडक रहे.
* महात्मा बसवेश्वर जयंती पर सदस्यों को दी शुभकामनाएं
जगतज्योति महात्मा बसवेश्वर जयंती की भी सभी में खुशियां बांटी गई. उत्सव के बाद बाबा की ज्योत आरती हुई. कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्षा सावित्री लढ्ढा, सचिव कंचन चांडक, सुनीता वर्मा, दुर्गा हेडा, प्रेरणा सादानी, शीतल बूब, सुचिता भूतड़ा, मंजू हेडा, चंदा भूतड़ा, रजनी राठी, निशा जाजू, कस्तूरी मोदानी, उर्मिला कलंत्री, भारती आसोपा, रेखा भूतड़ा, सीमा जाजू, रश्मि जाखोटिया, संतोष सारडा, अरुणा राठी, उमा बंग, हेमा गट्टानी, शारदा पवार, अर्चना बजाज, रत्ना बंग, सरिता बल्दवा, वीणा चांडक, ज्योति जाजू, किरण मंत्री, कल्पना श्रोती, दीप्ति सारडा, सुनीता सोनी, चंदा मालाणी, अरुणा मालाणी, अनीता जांगीड़, उर्मिला गांधी, मीता राठी, रेखा जाजू, संतोष शर्मा, चित्रा बजाज, लक्ष्मी गट्टानी, ममता जोशी, सुनीता मंत्री, सोनाली राठी, विद्या भैया, नीता मूंधडा, विजय अग्रवाल, गोकुल सारडा, डॉ. रामगोपाल तापड़िया, अमित मालाणी, योगेश भट्टड, संतोष राठी, नंदलाल सारडा, प्रदीप मूंधडा, सुरेश करवा, गोपाल बंग, श्यामसुंदर खंडेलवाल, दीपक गाड़वे आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button