अमरावतीमहाराष्ट्र

साईं झूलेलाल जयंती की पूर्व संध्या पर ‘ज्योत सोहिब’ की प्रज्वलित

पूज्य बहावलपुरी पंचायत दस्तूर नगर का आयोजन

अमरावती/दि.1-सिंधी समाज के नए वर्ष की शुरुआत साई झूलेलाल जयंती से होती है. जिसे चेट्रीचंड भी कहा जाता है. इस पावन पर्व की शुरुआत ज्योत जलाकर की जाती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साई झूलेलाल जयंती की पूर्व संध्या पर ‘ज्योत सोहिब’ प्रज्वलित की गई. स्थानीय दस्तूर जगर परिसर में स्थित पूज्य बहावलपुरी पंचायत ने बडी धूमधाम से नगरवासियों और महिला मंडल के सहयोग से ज्योत साहिब जलाकर साईं झूलेलाल का जय-जयकार किया.
सिंधी समाज के इष्ट देवता साईं झूलेलाल की मनमोहक मूर्ति को नमन कर पुष्पमाला अर्पित की गई. दस्तूर नगर के ब्राह्मण पंडित गोकुलदास शर्मा के मंत्रोच्चारण के बीच संपूर्ण विधि पूर्ण की गई. पश्चात सभी ने पूजा-अर्चना कर ज्योत साहिब की आरती की. इस अवसर पर पूज्य बहावलपुरी पंचायत दस्तूर नगर के अध्यक्ष जयप्रकाश हसवानी, उपाध्यक्ष सुखदेव तरडेजा, राधेश्याम गंगलानी, सचिव सुनील मेहता, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र पोपली, अर्जुनदास दादलानी, जगदीशचंद्र तरडेजा, सुरेन्द्र खत्री, संजय कुकरेजा, बबन कापड़ी, गिरीश एम. अरोरा, हीरालाल दादलानी, दीपक उत्तराधी, श्रीप्रकाश (सीरू) घुंडियाल, शशि मंधान, पप्पू खत्री, प्रदीप खत्री (सुंदरम), अनिल कपाडिया, विजय तरडेजा, विजय पंजवानी, राजेश बुलानी, मेहरदास मेहता, सतीश कुकरेजा, नंदलाल वासरानी, सुरेन्द्र खत्री, गिरीश कुकरेजा, सुधीर घुंडियाल, अनिल पोपली, प्रवीण पोपली, राकेश पोपली, नंदलाल ग्रेही, विश्वनाथ अरोरा, गिरीश गेही, गौरव दादलानी, विजय कुकरेजा, संतोष पोपली (तोशी), संतोष कपाडिया, परदेशी कुकरेजा, गिरीश एस अरोरा, पवन घुंडियाल, सुनील मानधन, गौरव पोपली, महिला मंडल की नंद शर्मा, आशा तरडेजा, मोहिनी शर्मा, धनवंती गांधी, मीना नथानी, सुनीता बुलानी, धन्ना बुलानी, स्नेहलता नथानी, कशिश वासवानी, संगीत तरडेजा, पुष्पा दारा, राजकुमारी घुंडियाल, संगीता तरडेजा, मीना बुलानी के साथ बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button