ज्योति व्यास तीन देशों की यात्रा पर
अमरावती / दि.21– स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के हिंदी विभाग की भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. ज्योति व्यास बुधवार 20 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभाग लेने हेतु ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम एवं फिजी इन तीन देशों को भेंट देगी. भारत का यह प्रतिनिधि मंडल भारतीय उच्च आयोग भवन सुआ फिजी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगा. दिनांक 27 दिसंबर को सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा में भारतीय संस्कृति और राम कथा पर कार्यक्रम होगा. गिरगिट काउंसिल में लोकगीत, भरतनाट्यम एवं भजनों को प्रस्तुत किया जाएगा. उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर ज्योति व्यास अयोध्याकांड में भरत का चरित्र इस विषय पर संबोधित करेगी. इसके पूर्व भी वे लंदन, मॉरिशस, रशिया, श्रीलंका, बैंकाक, थाईलैंड आदि देशों में आयोजित हिंदी के कार्यक्रमों में सहभागिता कर चुकी है. हिंदी साहित्य जगत में डॉ. व्यास-व्यंग्यकार, कवियत्री, विश्लेषक, ललित निबंधकार के रूप में प्रसिध्द हैं. उनकी इस उपलब्धि पर प्रा. मनोज जोशी, रवि उपाध्ये, सुनील उपाध्ये, कंचना श्रोति, अजय व्यास एवं मित्र परिवार, परिवारजनों ने उनका बहुत अभिनंदन किया है.