अमरावती

से.फ.ला. महाविद्यालय मेें गणेशोत्सव की 94 वर्ष की परंपरा कायम

विविध कार्यक्रमों का आयोजन

धामणगांव रेल्वे -/दि.1  धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित 1914 में स्थापित सेठ पत्तेलाल लाभचंद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में 1929 में मुख्याध्यापक शंकर जागेश्वर भगत ने गणेशोत्सव की शुरुआत की थी. जिसे 94 साल हो चुके है. पिछले 94 वर्षों से यहां गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं. शाला के नवनिर्वाचित सम्मेलन समिति के कार्यवाह प्रथमेश दारव्हेकर, सहकार्यवाह मल्हार गंधे, छात्रा प्रतिनिधि श्रेया पांडे व सभी विद्यार्थियों द्बारा गणेश मूर्ति की स्थापना की गई. गणेशोत्सव के दौरान 10 दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मिनिट टू विन ईट, भजन स्पर्धा, अंताक्षरी, गणपति चित्र सजावट स्पर्धा व अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों का समावेश है.
हर साल विद्यालय में मिट्टी की गणेश मूर्ति तैयार कर उसकी स्थापना की जाती है. इस साल भी मिट्टी के गणेश प्रतिमा स्थापित करें. सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागृति का संदेश दिया. साथ ही विद्यार्थी व शिक्षकों ने ढोल-ताशे के साथ शोभायात्रा निकालकर हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की. विद्यालय के कला शिक्षक अजय जिरापुरे विद्यालय में हर त्यौहार और उत्सव के अवसर पर फलक पर चित्र रेखांटन कर विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह बढाने का प्रयास करते है. जिसमें उन्होंने फलक पर ‘गणाधिश’ का चित्र रेखांटन किया और विविध रंगीन कागजों से सुंदर मखर तैयार किया. श्री गणेश स्थापना के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गणेश चांडक, उपप्राचार्य मनोज हांडे, पर्यवेक्षक गोपाल मुंधडा, विद्यालय के सांसकृति विभाग प्रमुख विनायक कडू, प्रशांत शेंडे व विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button