* 500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया सहभाग
धामणगांव रेल्वे -दि. 9 धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित सेठ फत्तेलाल लाभचंद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में गणेशोत्सव के दौरान गणपति चित्र सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. से.फ.ला. हाईस्कूल में स्वतंत्रता के पूर्व गणेश स्थापना की गई थी. इस साल गणेशोत्सव को 94 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. जिसमें गणपति चित्र सजावट स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था.
कला शिक्षक अजय जिरापुरे के मार्गदर्शन में गणपति चित्र सजावट स्पर्धा में मीडल स्कूल की सादगी जयस्वाल कक्षा-7 ने प्रथम, श्रृती मुलवंडे कक्षा-7 ने द्बितीय, हर्षिता भील कक्षा-6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा-7 की शर्वरी जाधव व कक्षा 6 के साहिल ठाकरे को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. हाईस्कूल विभाग से वैभवी गुल्हाणे कक्षा 10 ने प्रथम, झिलीका बानोडे कक्षा 9 ने द्बितीय तथा राधिका चांडक कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 10 की वैष्णवी सोलंके व खुशी बढीये को प्रोत्साहन पुरस्कार किया गया. उसी प्रकार कनिष्ठ महाविद्यालय से कृष्णा तिवारी ने प्रथम, प्रेरणा कुंभरे ने द्बितीय तथा श्रेया पांडे, कार्तिक पंधरे, यश सयाम को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. सभी विजेताओं का विद्यालय के प्राचार्य गणेश चांडक, उपप्राचार्य मनोज हांडे, पर्यवेक्षक गोपाल मुंधडा व विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.