के.के. कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में मराठी भाषा दिवस मनाया
अमरावती/ दि.8 – स्थानीय के.के. कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में 2 मार्च को मराठी भाषा गौरव दिवस मनाया गया. 27 फरवरी को कवि विष्णु वामन शिरवाडक उर्फ कुसुमाग्रज की जयंती संपूर्ण महाराष्ट्र में मनाई जाती है. जयंती निमित्त शिक्षिका प्रणाली कदम ने एक विशेष परिपाठ का आयोजन किया था. परिपाठ की शुरुआत राष्ट्रगीत से की गई. इस समय मराठी भाषा दिवस के महत्व को विषद किया गया. जिसमें कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों सहित प्रतिज्ञा, श्लोक, कथा, सुविचार, समाचार आदि मराठी भाषा में प्रस्तुत किए गए.
उसके पश्चात कक्षा 4 थी के विद्यार्थी आदित्य वानखडे ने कुसुमाग्रजी अतिशय प्रसिद्ध कविता ‘कणा’ का वाचन किया. साथ ही कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका स्वाती भुगुल ने कविमित्र विशाल मोहिते इनकी प्रसिद्ध कविता ‘जगणं आपलं राहून गेलं’ का वाचन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में अपनी मातृभाषा के विषय में प्रेम व आदर निर्माण हो यह था. कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य किशोर सर, उपप्राचार्य संगीता वानखडे व शिक्षक वृंद उपस्थित थे.