के.के. कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में स्कूल का पहला दिन उत्साह से मनाया
छात्रों के स्वागत के लिए अलग-अलग समारोह का आयोजन किया

अमरावती/ दि. २३-के. के. इंटरनैशनल स्कूल में स्कूल का पहला दिन बडे ही उत्साह के साथ परिसर में मनाया गया. स्कूल के पहले दिन छात्राओं का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. साथ ही स्कूल के प्राचार्य किशोर कुमार रेड्डी ने भाषण से छात्रों का उत्साह दुगना कर दिया. उप प्राचार्य संगीता वानखडे ने छात्रों को अमूल्य मार्गदर्शन किया.
छात्रों के स्वागत के लिए स्कूल परिसर में अलग-अलग समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत के लिए विशेष परिपाठ का आयोजन किया गया. स्कूल की शिक्षिका श्वेता सोलंकी ने छात्रों का अपने भाषण से स्वागत किया. कुछ शिक्षिकाओं ने गीतात्मक कविता के साथ छात्रों का अभिवादन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस तरह के के कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल का पहला दिन निर्देशक राम रैना, प्राचार्य किशोर कुमार रेड्डी, उप प्राचार्या संगीता मैडम और सभी शिक्षको के मार्गदर्शन में बडे ही आनंद और उत्साहवर्धक वातावरण में मनाया.