अमरावती

के.एल. कॉलेज में आदित्य अनघा बैंक का कैम्पस ड्राइव

50 छात्रो ने लिया सहभाग

अमरावती/ दि. 21– महाविद्यालय की करियर मार्गदर्शन समिति द्बारा कई विद्यार्थी उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. विद्यार्थी रोजगारक्षम बने इसका प्रयास किया जाता है. छात्रों एवं भविष्य के विकास के लिए सदैव अग्रसर व पथ प्रदर्शक की भूमिका निभानेवाले स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में एक और कैम्पस ड्राइव संपन्न हुआ.
महाविद्यालय छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार के लिए सदैव प्रयत्नशील रहा है एवं प्रतिवर्ष विभिन्न कंपनियों में महाविद्यालय के लगभग 125 से 150 छात्रों का प्लेसमेंट होता है. इसी श्रृंखला में आदित्य अनघा बैंक, (मल्टी स्टेट क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड) का कैम्पस ड्राइव लिया गया. यह इंटरव्यूह बैंक के विभिन्न पदों के लिए निर्धारित था. जिसमें छात्रों को अमरावती जिले के विभिन्न स्तरों पर पोस्टिंग दी जानी है. बैंक समूह से रीजनल मैनेजर राजेश केदार, अमरावती डिविजन ऑफीस की डिविजनल मैनेजर श्रीमती कांचन लिखितकर तथा अमरावती विभाग के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हर्षल शेरेकर उपस्थित थे. इंटरव्यूह के 50 छात्रों ने हिस्सा लिया. आदित्य अनघा बैंक को लाने का श्रेय करियर गाइडेेंस कमिटी की समन्वयक डॉ. सोनल चांडक को जाता है.
मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र छांगाणी, आदित्य अनघा बैंक के समूह से रीजनल मैनेजर राजेश केदार, अमरावती डिविजन ऑफीस की डिविजनल मैनेजर श्रीमती कांचन लिखितकर तथा अमरावती विभाग के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हर्षल शेरेकर उपस्थित थे. रीजनल मैनेजर राजेश केदार, अमरावती डिविजन ऑफीस के डिविजनल मैनेजर श्रीमती कांचन लिखितकर ने छात्रों को आदित्य अनघा मल्टीस्टेट को – ऑपरेटिव बैंक की जानकारी दी. डॉ. महेंद्र छागाणी ने बैंक को धन्यवाद ज्ञापित कर विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस समिति द्बारा विभिन्न प्रयास किए जाने की बात कही. साथ ही छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की. तत्पश्चात छात्रो के लिए इंटरव्यूह लिए गए. जिसमें से 14 छात्र शॉर्ट लिस्ट किए गए है. इन विद्यार्थियों का अंतिम इंटरव्यूह नागपुर हेड ऑफिस में होगा.
इस प्लेसमेंट ड्राइव हेतु श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, कार्यकारिणी सदस्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भांगडिया ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की. कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक रचना राठी ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष मोहता ने किया. इस कार्यक्रम में कमेटी की डॉ. ज्योती मंत्री, डॉ. संजय रेड्डी, डॉ. जागृति व्यास और सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button