अमरावती

के.एल. कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर काव्यगोष्ठी का आयोजन

गीत, गजल के कार्यक्रम भी हुए

अमरावती/दि.16– स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के हिंदी विभाग एवं हिंदी विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष में गीत, गजल, काव्य गोष्ठी संपन्न हुई.
इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. आशा पांडे के अलावा हिंदी विकास परिषद के सचिव रामेश्वर गग्गड, हिंदी विकास परिषद के कोषाध्यक्ष किशोर गोयनका, महाविद्यालय के डॉ. महेंद्र छांगानी, डॉ. ढोबले समारोह के संयोजक हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. रविंद्रकुमार शिरसाट, डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. सुनील मावस्कर , डॉ. ज्योति मंत्री, डॉ. अंजलि मूले,डॉ. विवेक मूंदड़ा, विरेंद्र मिश्रा, अनिल नरेडी, बंकट लाल राठी, पंकज करमकर, श्याम शर्मा ( रक्तदान ), भगीरथ अहरवार, विरेंद्र शर्मा, उमेश चांडक, पंकज साहू, अमीत साहू, कमलकिशोर मालानी, शैलेंद्र मिश्रा आदि मान्यवर उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. रवींद्रकुमार शिरसाट ने की. इन्होंने उपस्थित सभी मान्यवर, अतिथि, प्राध्यापक ,कवि एवं विद्यार्थी सभी का कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए स्वागत एवं अभिनंदन किया. साथ ही सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने हिंदी विभाग की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. डॉ. तीर्थराज राय ने अतिथियों का परिचय दिया. परिचय के दौरान डॉ आशा पांडे की श्रेष्ठ रचनाओं का भी उल्लेख किया . अतिथि परिचय के बाद महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी स्वयं रचित कविता, गीत, ग़ज़ल का पाठ किया. छात्रों ने अपनी कविता पाठ से समां बांध दिया. शांति दुबे, भक्ति साहनी, अनिता कुशवाहा, नेहा कुशवाहा, प्राची पवार, मोहम्मद उमेर, फैजान खान, कशिश कोरी आदि ने बढ़-चढ़कर अपनी रचनाएं पढ़ी. इस समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं हिंदी विकास परिषद के पदाधिकारियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी .

डॉ. याह्या जमील, डॉ. जागृति व्यास, डॉ. विवेक मूंदड़ा ,डॉ. ज्योति मंत्री, डॉ. जयंत गुप्ता, डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. सुनील मावस्कर हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. रवीद्र कुमार शिरसाट, रामेश्वर गग्गड और प्रसिद्ध कवि दीपक दुबे अकेला आदि ने गोष्ठी में अपनी कविता, गीत, गजलें पढ़कर गोष्ठी की गरिमा बढाई. हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका एवं कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि डॉ.आशा पांडे ने हिंदी दिवस समारोह पर भाष्य करते हुए अपनी कई रचनाओं का पाठ करते हुए इस गोष्ठी को चार चांद लगा दिए. उपस्थित सभी हिंदी प्रेमियों ने उनकी कविताओं का आनंद उठाया. समारोह के अंत में प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगड़िया ने उपस्थित सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सुंदर गोष्ठी व सुंदर आयोजन के लिए हिंदी विभाग को बधाई देते हुए अपनी कविताओं ’बिजली चली गई’ एवं ’आदमी या आदमखोर’ का बहुत ही सुंदरता से पाठ कर सभी का मन जीत लिया. इसी समारोह में उपस्थित किशोर गोयनका (कोषाध्यक्ष, हिंदी विकास परिषद) ने कविताओं का उत्तम पाठ करने वाले छात्रों को नगद राशि देकर सम्मानित किया. एम. ए. भाग-2 की छात्रा शांति दुबे ने प्रथम पुरस्कार 1100 प्राप्त किया. बी.ए. भाग-3 की छात्रा भक्ति साहनी ने द्वितीय पुरस्कार 700 प्राप्त किये. बी.ए. भाग-3 की छात्रा कशिश कोरी ने तृतीय पुरस्कार 500 प्राप्त किया. हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. रविंद्र कुमार शिरसाट ने बी.ए. भाग-2 के छात्र फैजान खान को प्रोत्साहन पर पुरस्कार दिया. पुरस्कार प्राप्त सभी छात्रों को मान्यवरों द्वारा सम्मानित किया गया. एमए भाग-2 की छात्रा शांति दुबे ने इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया. तथा बीए भाग-3 की छात्रा भक्ति साहनी ने मान्यवर तथा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया. इस हिंदी दिवस समारोह के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत काटोले, डॉ. याह्या जमिल, डॉ. अनिल प्रसाद , डॉ.उमेश मडावी, प्रा. साखरे सर, प्रा. राजू बाघ, डॉ. रमेश सरपाते, डॉ. अरुण हरने, डॉ. संतोष राठौड़, डॉ. रघुवंशी, डॉ. उल्का वाडेकर, डॉ. जया सवाईथुल, डॉ. गायत्री तिवारी , डॉ. जागृति व्यास, डॉ. सुनीता पाडर,डॉ. माया वाटाने, प्रा. रचना राठी, प्रा. अर्पिता लड्ढा , डॉ. मोहता एवं छात्रों नें, हिंदी प्रेमियों ने, हिंदी विकास परिषद के सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी एवं सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी तथा सभी पदाधिकारी ने एवं हिन्दी विकास परिषद के मुख्य संरक्षक अनिल अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रदान की.

Related Articles

Back to top button