अमरावतीमहाराष्ट्र
कबड्डी के खेवनहार अमरावती में

अमरावती– कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता फेडरेशन कप का तीन दिवसीय आयोजन गाडगेनगर मैदान पर चल रहा है. इसके लिए अमरावती पधारे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार, आयकेएफ के निदेशक तेजस्वी गहलोत, एकेएफआय के अध्यक्ष विभोर जैन, महासचिव जीतेन्द्र सिंह ठाकुर, बिहार के चेयरमैन कुमार विजय तथा उत्तराखंड कबड्डी के महासचिव चेतन जोशी आदि.