अमरावती

कृषि माल के मूल्य को लेकर किसानों में ‘कभी खुशी कभी गम’

तुअर 9500 और सोयाबीन 4800 रुपए प्रति क्विंटल

* अधिक दाम बढने की संभावना कम
* चना सहित कपास के मूल्य में गिरावट जारी
अमरावती/दि.22- अब खरीफ की शुरुआत होती रहने से मूल्य वृद्धि की अपेक्षा में जमा रखा कृषि माल किसानों ने बिक्री किया है. कृषि माल के मूल्य में कभी बढत तो कभी गिरावट शुुरु है. वर्तमान स्थिति में अधिक मूल्यवृद्धि होने की संभावना नहीं है. कृषि माल के भाव अब स्थित रहेंगे ऐसा व्यवसायियों का कहना है.
जिले में 12 उपज मंडी रही तो भी नियमित कृषि माल की खरीदी केवल अमरावती उपज मंडी में हो रही है. वर्तमान स्थिति में मूल्यवृद्धि की संभावना नहीं है, ऐसा व्यापारियों का कहना है. बुआई के समय भाव बढने की संभावना रहने से कुछ किसानों ने कपास अपने घर में ही रखा था. लेकिन ज्यादा मूल्यवृद्धि होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा डस्टी कॉटनबग के कारण परेशानी बढने से अब किसानों ने कपास की बिक्री भी बाजार में शुरु कर दी है. दो दिन पूर्व तुअर के मूल्य में अचानक 500 रुपए बढोतरी हुई और अधिकतम 9701 रुपए क्विंटल भाव मिले थे. पश्चात शनिवार को 9500 रुपए भाव से तुअर बेची गई. सोयाबीन के भाव 5 हजार रुपए से 4800 रुपए क्विंटल पर आ गए है और इस सप्ताह में स्थिर है. मूल्यवृद्धि की अपेक्षा में घर में रखा कृषि माल बिक्री के लिए अब आने से मंडी में आवक बढी है. सोयाबीन और चने के भाव स्थिर रहने से किसानों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा है. बुआई की पृष्ठभूमि पर तुअर के दाम में बढोतरी हुई दिखाई दे रही है.

* मूल्यवृद्धि की संभावना नहीं
वर्तमान में तुअर के भाव में उतार-चढाव है. इससे अधिक मूल्यवृद्धि होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा सोयाबीन, चने के भाव स्थिर है. इसमें मूल्यवृद्धि की संभावना नहीं है.
– रोहित अग्रवाल, व्यापारी

* मंडी में सोमवार की स्थिति
अनाज भाव आवक
तुअर 9 हजार से 9550 5000
सोयाबीन 4750 से 4850 4,500
चना 4450 से 4700 3000
गेहूं 2450 से 2600 1500
तिल्ली 13,000 से 15,000 25

Related Articles

Back to top button