अमरावतीमहाराष्ट्र

कबीर खंडेलवाल को ‘एनएफएमजी मिस्टर इंडिया’ का खिताब

अभियन के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया

अचलपुर/दि.14-जिले की आन-बान-शान के रुप में पहचाने जाने वाले कबीर खंडेलवाल ने हाल ही में एनएफएमजी बिगेस्ट मॉडलिंग प्रोडक्शन ऑफ इंडिया के अंतर्गत गुजरात के पारुल एण्ड युनिवर्सिटी बडोदरा में आयोजित ‘एनएफएमजी मिस्टर इंडिया 2024-25’ में हिस्सा लिया था. अमरावती के छोटे से गांव में रहने वाले कबीर ने इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर साल 2024-25 का ‘एनएफएमजी मिस्टर इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया. अचलपुर तहसील के वडगांव फत्तेपुर निवासी कबीर उर्फ आकाश खंडेलवाल ने अपने खुद के दम पर क्रीड़ा व अभिनय के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है. उन्होंने क्रीड़ा के क्षेत्र में साल 2020 में विदर्भ संघ कबड्डी स्पर्धा में प्रतिनिधित्व कर अपने शहर तथा जिले का नाम रोशन किया. अयोध्या में साल 2021 में सीनियर नेशनल खेल में शामिल हो चुके हैं. साथ ही प्रोकबड्डी पुणे में प्रैक्टिस करते थे. कबीर को खेल के अलावा अभिनय के क्षेत्र में भी रुचि रही है. उन्होंने कम उम्र में ही अचलपुर से मुम्बई तक का सफर तय कर अभियन के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया है.
साल 2022 में उन्होंने स्टार प्लस, कलर्स जैसे टीवी चैनल पर आने वाले जाने माने धारावाहिक ‘मैडम-सर’, ‘गरुड’, ‘यशोमति मैया के नंदलाल’, ‘ससुराल सिमर का-2’ व ‘शक्ति’ जैसे बड़े टीवी शो में अलग-अलग किरदार निभाकर काम किया है. कबीर खंडेलवाल को मिली सफलता का श्रेय वे मातापिता, भाई, बहन, शिक्षक, खेल प्रेमी, दोस्त, अभिनय प्रेमी दोस्तों को देते हैं. साथ ही गोविंद मोहितीरे, दीपक बांबल, प्रकाश किंदरले, अभय गंग्रस, गणेश दुबे, राजकुमार टवाणी, स्वप्निल जोंधलेकर, संजय निंबलवार, सुरेंद्र सोमवंशी, धरम येऊल, ईशान मोहितीरे, राजू शिंदे, गजानन चोखट, साईराम समेत सभी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Back to top button