अमरावती

नवंबर माह में बडेंगी कडाके की ठंड

10 दिन में तापमान 12 से 15 डिग्री पर

अमरावती/ दि. 5 – विदर्भ का तापमान लूढक गया है. आगामी 10 दिनों में अमरावती जिले के पारा 10 से 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचेगा, ऐसी जानकारी मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी. 4 से 5 नवंबर को हिमालय में बर्फ की बारिश हो सकती है, जिसका परिणाम अगलेे सप्ताह जिले समेत विदर्भ में देखने को मिलेगा. पारे में गिरावट आयेगी.
मोैसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुसार आगामी 10 दिन में तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है. यह स्थिति दिसंबर अंत तक बने रहने की संभावना है. नवंबर व दिसंबर के बीच मामूली तौर पर बारिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. नवंबर में न्यूनतम तापमान औसतन रहेगा या मामूली कम होने की संभावना प्रा. बंड ने व्यक्त की.

रब्बी की फसल होगी अच्छी
रब्बी की फसल में गेहूं की फसल के ठंड का मौसम जरुरी होने की बात किसान बताते है. इसके अनुसार तापमान कम होने के बाद रबी सीजन के चने व गेहूं की बुआई में तेजी आयेगी. फिलहाल चने की मामूली बुआई की गई है. सोयाबीन का सीजन समाप्त हो गया है, जिसके कारण किसान रबी की फसल के लिए काम में जुट गए है.

 

Related Articles

Back to top button