अमरावती-/ दि. 19 कडबी बाजार में पिछले 15 वर्षों से बंद पडी पुलिस चौकी, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू के प्रयासों से शुरु की गई हाल ही में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हस्ते इस पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया.
पिछले 15 वर्षों से पुलिस चौकी बंद रहने के कारण परिसरवासियोें को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा था. पिछले दो वर्षों से पुलिस आयुक्त को पत्र देकर चौकी शुरु करने का आग्रह किया गया था. उपमहापौर कार्यकाल रहते समय कुसुम साहू ने मनपा से 2.50 लाख रुपए की निधि मंजूर करवाने के बाद वॉलकंपाउंड, पेविंग ब्लॉक का काम करवाया. जिससे पुलिस चौकी शुरु करने में सफलता हासिल हुई. पुलिस चौकी शुुरु होने पर परिवासियों ने पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू का आभार व्यक्त किया.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, डीसीपी मकानदार, डीसीपी विक्रम साली, नागपुरी गेट के थानेदार मेश्राम का पुलिस चौकी शुरु करने में विशेष सहयोग रहा. लोकार्पण के समय परिसर के वरिष्ठ नागरिक टेकराज धोटे, गुलाबचंद राय, दीपक साहू सम्राट, परमानंद अहिरवार, आनंद गुप्ता, सागर साहू मसालेवाले, राजेश साहू गुडवाले, नितेश अंबादास अनाजवाले, मुकेश नन्ना कंट्रोलवाले, जैकी साहू, रोशन साहू, हेमा श्रीवास, बेबीबाई साहू, ज्योती साहू, साहू हिंदी पुस्तकालय के अध्यक्ष, रवि पंचमलाल साहू, कन्नू संकत, संजय संकत, देवा अहेरवार, राहुल बमनेल, संतोष गुप्ता, दिनेश बॉस, निलेश गुप्ता, रिना रॉय, अंजू केमे, दिप्ती साहू, चंद्रकला साहू,ृ श्याम जेलेबीवाले, रजत साहू, दिनेश कंट्रोलवाले आदि परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.