अमरावतीमहाराष्ट्र
कद्रे दंपत्ति का महाशिवरात्रि पर कुंभ स्नान

अमरावती– विप्र समाज के अग्रणी समाजसेवी जयंतराव और स्वाति कद्रे ने आज सबेरे महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रयागराज त्रिवेणी संगम में सहपरिवार कुंभ स्नान किया. नगर के धार्मिक आयोजनों में जयंत कद्रे तन मन धन से सहकार्य करते हैं.