सावित्रीबाई फुले के पुतले का कडू दंपति द्वारा अनावरण
सुसज्ज ग्रंथालय और अभ्यासिका का भी निर्माण
* गत वर्ष किया वादा पूरा किया
चांदुर बाजार/दि. 14 – गत वर्ष किए वादे को पूरा करते हुए पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अपनी मां के स्मृति प्रित्यर्थ सावित्रीबाई फुले विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय विरुल कसबा के शाला परिसर में सावित्रीबाई फुले का पुतला तथा अभ्यासिका व ग्रंथालय के लिए निधि देकर सोमवार को स्नेहसम्मेलन निमित्त व सावित्रीबाई फुले की जयंती निमित्त सावित्रीबाई फुले के पुतले का अनावरण किया. इतना ही नहीं बल्कि ग्रंथालय व अभ्यासिका के लिए 20 लाख रुपए की निधि का प्रावधान करते हुए इसका भी लोकार्पण बच्चू कडू और उनकी पत्नी डॉ. नयना कडू के हाथों किया गया.
सावित्रीबाई फुले विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय विरुल कसबा के स्नेहसम्मेलन निमित्त हर वर्ष बच्चू कडू उद्घाटक के रुप में उपस्थित रहते है. गत वर्ष बच्चू कडू ने सावित्रीबाई फुले की नाम से रही इस शाला परिसर में सावित्रीबाई फुले का पुतला अपनी माता स्व. इंदिराबाई कडू की स्मृति प्रित्यर्थ देने का आश्वासन दिया था. साथ ही ग्रंथालय व अभ्यासिका के लिए 20 लाख रुपए की निधि देने का भी आश्वासन दिया था. इस वर्ष 4 लाख रुपए खर्च कर निर्मित किए गए सावित्रीबाई फुले के पुतले का अनावरण पूर्व विधायक बच्चू कडू व उनकी पत्नी डॉ. नयना कडू के हाथों किया गया. उनके द्वारा दिए गए वचन की पूर्तता करने का समाधान उनके चेहरे पर था. शाला परिसर में सावित्रीबाई फुले का प्रेरणादायी पुतला बैठाने से विद्यार्थियों में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा था. इस अवसर पर डॉ. नयना बच्चू कडू उद्घाटक के रुप में उपस्थित थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण विस्तार अधिकारी नंदकिशोर रोकडे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के अध्यक्ष नामदेवराव काटोलकर, अशोकराव तायडे, रमेशपंत नागापुरे, बालकृष्ण शाहाकार, काशीराव डवरे, केशवराव भुस्कडे, साहेबराव कांडलकर तथा प्राचार्य गजेंद्र शेंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रवीण यावले, पारिसे, जयप्रकाश तायडे, अनूर सर, रोहित सर, वरकडे मेडम, सुंदरकर सर, रवि तायडे, नागले सर, ढाकुलकर सर, ठोंबरे सर, अकोलकर सर, नंदनवार, विनय वानखडे, पुलिस पाटिल दयाराम तायडे, बंडूभाऊ कसर, दिवाकरराव काटोलकर, चंद्रशेखर भुस्कडे, सुधीर इंगले, सुधाकरराव भुस्कडे, प्रेमदास वानखडे, रत्नाकर वानखडे तथा शाला के विद्यार्थी व गांव की महिला व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.