अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कडू, पटेल पहुंचे गुवाहाटी

कामाख्यादेवी का दर्शन, आशीर्वाद

* मंत्री बनने की संभावना बढी
अमरावती/दि.26- जिले के दो विधायक भी आज सवेरे मुंबई से गुवाहाटी के लिए उडे विशेष 180 सीटर प्लेन में रवाना हुए हैं. प्रहार जनशक्ति पक्ष के संस्थापक बच्चू कडू अपने सहयोगी विधायक राजकुमार पटेल को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ कामाख्यादेवी दर्शन हेतु गए हैं. उल्लेखनीय है कि कडू और पटेल गत जून माह में उद्धव सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह के समय भी गुवाहाटी पहुंचे थे. कडू ने खुल्लमखुल्ला शिंदे का समर्थन किया था. उस समय कडू के बयान मीडिया की सुर्खिया में छाए थे.
* मंत्री पद की आस
बच्चू कडू का प्रहार जनशक्ति पक्ष पहले दिन से ही सरकार के समर्थन में रहा हैं. ऐसे में शिंदे के साथ शिवसेना के 40 और छोटे दलों तथा अपक्ष के 10 विधायक भी हैं. यह सभी इस बार भी मुख्यमंत्री और राज्य केबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ असम सरकार के राज्य अतिथि के रुप में गुवाहाटी, कामाख्यादेवी के दर्शन हेतु पहुंचे हैं. आज दोपहर मिली ताजा जानकारी के मुताबिक विशेष प्लेन 1 बजकर 35 मिनट पर गुवाहाटी पहुंचा. यह सभी आज ही दर्शन हेतु विश्व विख्यात मंदिर जाएंगे. रात्री ठहराव भी गुवाहाटी में होगा. रविवार को इन लोगों के लौटने की संभावना हैं. संभावना यह भी है कि अगले माह नागपुर में विधानमंडल के शीत सत्र से पूर्व होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में बच्चू कडू का नंबर लग सकता हैं. कडू उद्धव सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री थे तथा अकोला जिला पालकमंत्री के रुप में भी उन्होंने काम किया.

Related Articles

Back to top button