अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कडू को जान का खतरा, तीन की तलाश

एक मामला निकला फुस्स

* एसपी विशाल आनंद द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.24 – प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा और विधायक बच्चू कडू की जान को खतरा होने की शिकायत खुद कडू ने गत 5 मई को पत्र लिखकर एसपी से की थी. इस बारे में एसपी विशाल आनंद ने आज बताया कि, पत्र में बतायी गई एक जानकारी खोदा पहाड, निकली चुहिया जैसा रहा. एक चौक पर बात करने वाला और कडू को मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति खुद ही जवान बेटे की मौत से सदमे में आ गया है. इसी सदमें की वजह से वह अनाप-शनाप बातें करता है, इसका खुलासा पडताल में होने का दावा एसपी ने किया.
* तीन आरोपियों की खोज जारी
उसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, दूसरा मुद्दा चाय की टपरी पर बैठकर तीन लोगों के वार्तालाप का है. इस वार्तालाप में यह तीनों विधायक बच्चू कडू को मारने की चर्चा कर रहे है. इन तीनों की खोजबीन शुरु रहने की जानकारी देते हुए एसपी आनंद ने बताया कि, राज्य मंत्री का दर्जा होने से कडू को वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. उसी प्रकार उनके घर और कार्यालय की सुरक्षा बढा दी गई है. कुछ परिजनों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. उल्लेखनीय है कि, बच्चू कडू ने पुलिस को बताया था कि, उनके जिले से बाहर जाते ही उनके समर्थक और करीबी लोगों को एक्सीडेंट के फोन कॉल आते थे. इस बारे में भी जांच शुरु रहने की बात एसपी आनंद ने आज दोपहर मीडिया से बातचीत दौरान कहीं.

 

Related Articles

Back to top button