अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कडू का लोकसभा में तगडा प्रत्याशी

भाजपा का ही कार्यकर्ता लपका

* 6 अप्रैल को दाखिल करेंगे परचा
* महायुति से अलग भूमिका

अमरावती/दि.24– प्रहार संस्थापक अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने घोषित लोकसभा चुनाव में अमरावती की आरक्षित सीट से उम्मीदवार उतारने की घोषणा से खलबली मचा दी है. विशेषकर राज्य में सत्तारूढ महायुति से अलग भूमिका बच्चू कडू ले रहे हैं. कडू ने एक बातचीत में दावा किया कि भाजपा का ही एक अच्छा कार्यकर्ता उनके संपर्क में आया है. उसके नाम की घोषणा वे शीघ्र करेंगे. कडू ने बताया कि प्रहार का लोकसभा प्रत्याशी आगामी 6 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेगा. बेशक प्रहार का लावलश्कर इस दौरान होगा. शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन की परंपरा रही है.

उल्लेखनीय है कि बच्चू कडू एकनाथ शिंदे सरकार के समर्थन में रहे हैं. उन्हें महायुति सरकार ने दिव्यांग विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया हैं. ऐसे में पहले ही अमरावती लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही महायुति के सामने कडू ने समस्या खडी कर दी है. कडू पहले भी अनेक अवसरों पर राज्य सरकार से अलग भूमिका व्यक्त कर चुके हैं. अब लोकसभा चुनाव में प्रहार का प्रत्याशी देने की उनकी घोषणा से महायुति दिक्कत में आने का दावा राजनीतिक जानकार कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button