अमरावतीमहाराष्ट्र
काजल यादव को बनना है आईआरएस अधिकारी
बारहवीं परीक्षा में प्राप्त किए 91.33 फीसदी अंक

अमरावती/दि.7-स्थानीय विएमवि कॉलेज में कला संकाय की छात्रा काजल आनंद यादव ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 600 में से 548 अंक यानी 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरी टॉपर आने का बहुमान प्राप्त किया है. आयआरएस/आईएफएस अधिकारी बनने का लक्ष्य काजल ने रखा है. बारहवीं की परीक्षा के बाद काजल ने यूपीएससी की तैयारी शुरु की है. काजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, दिवंगत प्रकाश यादव, तथा अपने माता-पिता आनंद एवं सुनीता को दिया है. काजल की छोटी बहन वीरा भी होनहार छात्रा है. काजल को मिली इस सफलता पर उसने महाविद्यालय के संचालकों व सभी शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन पर आभार माना है.