अमरावती/दि.18– आनंद नगर, माता खिडकी परिसर के एकमुखी दत्त मंदिर सिद्धेश्वर संस्थान में 87 वर्षों से श्री संत देव्लिंग स्वामी महाराज व पूर्णा माय के आशीर्वाद से काकडा आरती हो रही है. जिसका उद्देश्य हिंदू धर्म प्रतिष्ठा बढाना रहा है. तडके पांच से सात बजे के दौरान काकडा आरती के साथ ही परिसर के माता खिडकी, बुधवारा, सीताराम मंदिर, अंबागेट, पटवीपुरा में प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है. जो सिद्धेश्वर मंदिर में परिपूर्ण होती है. परिसर में श्रीकृष्ण का प्राचीन मंदिर है. ऐसे ही गडगडेश्वर महादेव मंदिर, लोटेश्वर महादेव मंदिर, रामेश्वर प्राचीन मंदिर भी है. जहां नित्य भक्त आते है. यह जानकारी पूर्व एएसआई महेंद्र सरकटे ने दी. उन्होंने बताया कि, महाराज 23 मार्च 1972 को ब्रह्मलीन हुए. किंतु उनके द्वारा शुरु की गई काकडा आरती की परंपरा कायम है. दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में दत्त जयंती पर रात को षोडशपूजा होती है. ऐसे ही 12 माह के तीज, त्योहार यहां आयोजित किए जाते है. काकडा आरती उपलक्ष्य आगामी 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी.