अमरावती

बनोसा परिसर मेें काकडा आरती महोत्सव का समापन

57 वर्ष पूर्व की परंपरा कायम

दर्यापुर/ दि. 29– गांधीनगर में हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मास निमित्त सुबह 5 बजे काकडा आरती बनोसा परिसर के विविध धार्मिक स्थल पर जाकर पूजा की जाती है. काकड आरती की शुरूआत अकोट रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुई. उसके बाद काकडा गजानन महाराज मंदिर आठवडी बाजार, शनि महाराज मंदिर आठवडी है. बाजार, राममंदिर पाटिलपुरा, बालाजी मंदिर पाटीलपुरा, मेलेश्वर महादेव मंदिर, मंगल- बाबा मंदिर गांधी नगर मार्ग से हनुमान मंदिर आती है. ताल- मृदंग भजन द्बारा प्रभात फेरी की जाती है. इस काकडा आरती की शुरूआत 57 वर्ष पहले 1965 मेें दर्यापुर में सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. श्रीकृष्ण होले गुरूजी ने की थी. उसके बाद कार्यक्रम की परंपरा तीसरी पीढी सहभागी होकर यह कार्यक्रम चला रही है.

विगत एक माह से काकड आरती का सोमवार को समापन किया गया. काकडा आरती उपक्रम चलाने के लिए हभप धनेश महारा ढोेके, अ‍ॅड दिलीप अग्रवाल, हेमंत होले, प्रल्हाद पारडे, नंदकिशोर विल्हेकर, रघुनाथराव विल्हेकर, विनोद थेटे, शंकरराव कोल्हे, बालाभाउ कोल्हे, नामदेव ढगे, गजू उगले, एकनाथ विल्हेकर, राजेंद्र राउत, रामेश्वर मेहरे, रविंद्र सांगोले, रवि चंदन पत्री, विठोबा पांडे व अन्य सहकारी परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button