अमरावती

श्री लक्ष्मीनारायण संस्थान की रविवार से काकडा आरती

अमरावती/दि.28– पुराने शहर के जागृत श्री लक्ष्मीनारायण संस्थान की काकडा आरती नगर प्रदक्षणा उत्सव रविवार 29 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहा है. वारकरी संप्रदाय ने काकडा आरती का काफी महत्व है. तडके विठ्ठल के नाम स्मरण से पुण्ययोग मिलता है, ऐसा भक्तों का मानना है.

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर भाजीबाजार से सुबह 5.30 बजे काकडा आरती की नगर प्रदीक्षणा की पंढरीनाथ के जयघोष के साथ शुरुआत होगी. पश्चात विठ्ठल भक्तों का यह मेला मनपा दवाखाना, दहीसाथ चौक, सीताराम बिल्डिंग, आजाद हिंद मंडल चौक, नीलकंठ चौक, बजरंग चौक, खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन मार्ग से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रभात फेरी कर वापिस लौटेंगा. विठ्ठल के नामस्मरण से भक्ति की पदयात्रा रही. यह काकडा आरती नगर प्रदक्षणा उत्सव में शहरवासियों को बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन श्री लक्ष्मीनारायण संस्थान के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे व उपाध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा पदाधिकारी व विश्वस्तों ने किया है. जिन भक्तों को काकड आरती उत्सव में शामिल होना है, उन्हें संस्थान के सहकोषाध्यक्ष किशोर जोशी से 7755914135, श्रीकृष्ण बिजवे 7385238858 और धीरज बिजवे से 9028299966 पर संपर्क करने का आवाहन श्री लक्ष्मीनारायण संस्थान की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button