अमरावती

नेत्रहीन कन्या का विवाह संपन्न कराया काकी दरबान ने

अमरावती/दि.३०  – स्थानीय वडाली स्थित पी.आर.पाटील अपंग एकात्मिक बहुउद्देशीय संस्था ने विगत सप्ताह अपने छात्रावास की एक नेत्रहीन छात्रा का विवाह जनसहयोग से संपन्न कराया.
संस्था ने इसके पूर्व १९ नेत्रहीन कन्याओं का विवाह करवाया. रामपुरी कैप स्थित काकी दरबार में संपन्न इस विवाह की समग्र व्यवस्था दरबार की ओर से की. नांदगांव तहसील के वडूरा गांव की नेत्रहीन मंगला का चांदूर रेलवे के नेत्रहीन नितिन के साथ विवाह हुआ. सिंधी समाज ने बढचढकर इस विवाह में हिस्सा लिया तथा नवयुगल को भेंट वस्तुएं दी. पार्षद श्रीचंद तेजवानी ने नव वर वधु को आशीर्वाद दिया. कन्यादान की रस्म काकी दरबार के अध्यक्ष राम मेठानी ने अदा की. सामाजिक कार्यकर्ता माधुरीबाई जोशी ने इस उपक्रम में सक्रीय सहयोग दिया. इस अवसर पर संस्था के पंजाबराव पाटील एवं मंदाताई पाटील, सचिव मुकेश जोगेकर, दिशा जोगेकर, भावना कुदले, सिटी चैनल के चंदू सोजतिया तथा संस्था की छात्राऐ उपस्थित थी. मुख्य बात यह है कि पंजाबराव पाटील एवं मंदाताई पाटील दोनो स्वयं नेत्रहीन होकर वे बगैर अनुदान से यह संस्था चलाते है एवं ऐसे अपंगो के कल्याण का कार्य करते है. जिस की सर्वत्र सराहना हो रही है.

Related Articles

Back to top button