काल भैरव कावड यात्रा ने किया शहरवासियों को स्तब्ध
विशाल प्रतिमाओं के साथ भोले के भक्तों का उत्सव
* मसानगंज से दशहरा मैदान में रामेश्वर धाम का अभिषेक
अमरावती/दि.19– काल भैरव कावड गोहरनगर मसानगंज ने रविवार को सावनमास के मौके पर कदाचित शहर की सबसे बडी कावड यात्रा निकाली. शहर के प्रमुख मार्गो से भगवान शंकर की भक्ति का अनुपम प्रदर्शन कर यह कावड यात्रा झूमते-गाते, अत्यंत उत्साह से बडनेरा रोड दशहरा मैदान स्थित संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर में रामेश्वर शिवलिंग पहुंची और शिवलिंग का उत्साह से कावड से लाए गए विभिन्न नदियों के जल से अभिषेक किया गया. आस्था और उत्साह देखते ही बना. शहरवासी कावड यात्रा देखकर अचंभित हो गए थे. उल्लेखनीय है कि यात्रा का आयोजन भोले के भक्तों ने मिलकर किया और प्रत्येक का उसमें योगदान रहा. उसी प्रकार बडे परिश्रम और उतने ही चाव से विशाल नंदी और शिवलिंग साकार किया गया था. उसे कंधे पर उठाकर सारे मार्ग में शिव का जयकारा लगाकर ले जाया गया.
आयोजन में अभिषेक गुप्ता, आदित्य गोहर, अनिल गुप्ता, अनूप गुप्ता, सुमित गोहर, सूरज परतेही, उमेश बुंदेले, आनंद बुंदेले, भारत, लकी धोटे, ओम गोहर, यश गोहर, ओम गुप्ता, ईश्वर यादव, मलकित सिंह, उदय टिकेकर, तशीश भारती, यश रायकवार, ऋषभ गोहर, चेतन साहू, अमन साहु, नैतिक साहू, अनिकेत गोहर, अनिरुध्द गुप्ता, सतीश गोहर, विजय गोहर, मनोज गोहर, संदीप गोहर और अनेक का योगदान एवं उत्साह पूर्ण सहभाग रहा. कावड यात्रा मसानगंज से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गो से बडनेरा रोड पहुंची. जिसमें ढोल ताशा पथक, डिजे, बैंजो, डफ, उज्जैन भजनी मंडल और अन्य का समावेश था. जिनकी ताल पर शिवजी के भक्त थिरकते, झुमते और जयकारा लगाते रामेश्वर धाम पहुंचे, वहां अभिषेक, आरती की गई.